चुनावी वादों का सिलसिला शुरू; सिसोदिया बोले- गुजरात में सत्ता में आने पर 8 शहरों में हर चार किलोमीटर पर बनाएंगे एक स्कूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चुनावी वादों का सिलसिला शुरू; सिसोदिया बोले- गुजरात में सत्ता में आने पर 8 शहरों में हर चार किलोमीटर पर बनाएंगे एक स्कूल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंगलवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंगलवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात में सत्ता में आती है तो वह एक साल के भीतर आठ शहरों में हर 4 किलोमीटर की दूरी पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री से सोमवार को 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह हर बात के लिए, यहां तक कि जेल जाने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन गुजरात में स्कूलों का निर्माण नहीं रुकेगा। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, गुजरात के लोग अपने बच्चों के लिए स्कूल बनवाने को लेकर दृढ़संकल्प हैं और चुनाव में उस पार्टी को वोट देंगे जो स्कूल बनाता है।
सिसोदिया ने दावा किया कि AAP की एक टीम द्वारा किए गए स्कूलों के सर्वेक्षण के मुताबिक, गुजरात के 48,000 सरकारी स्कूलों में से 32,000 स्कूल खराब स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात में सत्ता में आती है तो आप की सरकार अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, जामनगर, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर समेत आठ शहरों में हर 4 किलोमीटर की दूरी पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी।उन्होंने कहा, ‘‘एक साल के भीतर हम हर 4 किलोमीटर की दूरी पर एक शानदार सरकारी स्कूल का निर्माण करेंगे जो इन आठ शहरों के निजी स्कूलों से भी बेहतर होगा।’’
बीजेपी के शासन में नहीं हुआ कोई काम 
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा कि AAP ने गुजरात में निजी और सरकारी स्कूलों का सर्वेक्षण किया और उनकी स्थिति में सुधार के लिए योजना बनाई है। उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने गुजरात के बजट का भी अध्ययन किया है। हम लोगों को बताना चाहते हैं कि बीजेपी के 27 वर्ष के शासन में स्कूलों की स्थिति सुधारने को लेकर कोई काम नहीं हुआ है।’’ सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि 44 लाख छात्र निजी स्कूलों में जाते हैं और इन सभी छात्रों के माता-पिता संस्थानों के बारे में शिकायत करते हैं। AAP के सत्ता में आने पर स्कूलों को अपनी मर्जी से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अन्य 53 लाख छात्र सरकारी स्कूलों में जाते हैं। राज्य  में एक करोड़ छात्रों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है।’’
सरकार का बजट शिक्षा को नहीं देता प्राथमिकता
आप नेता ने आगे दावा किया कि गुजरात के 18,000 स्कूलों में पर्याप्त कक्षाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का बजट शिक्षा को प्राथमिकता नहीं देता है। कोई शिक्षक नहीं हैं, विद्या सहायक (शिक्षण सहायक) की नियुक्ति नहीं की गई है, और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित नहीं की गई है।’’ सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  द्वारा दी गई गारंटी के मुताबिक, गुजरात में आप की सरकार बनने के एक साल के भीतर ये सभी रिक्तियां भर दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।