ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग

बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती गतिविधि की वजह से ओडिशा के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश

बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती गतिविधि की वजह से ओडिशा के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश हुई। इससे किसानों को राहत मिली है। राज्य में कम बारिश होने से किसान काफी परेशान थे। मौसम केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने बताया कि पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों के ऊपर शुक्रवार को कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जिससे ओडिशा के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। 
उन्होंने बताया कि अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि कोरापुट, मल्कानगिरि, नबरंगपुर क्योंझर, मयूरभंज, सुदंरगढ़, बालासोर और भद्रक के जिलों के अलग अलग इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। 
वहीं हैदराबाद स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि तेलंगाना में इस बार 38 फीसदी कम बारिश हुई है, लेकिन राज्य के कृषि विभाग को उम्मीद है कि अगस्त और सितंबर में सामान्य बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर किसान को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौसम केंद्र के अधिकारी राजा राव ने बताया कि अगस्त और सितंबर में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान है। 

MP में पाला बदलने के बारे में सोच रहे BJP के 4 और विधायक : कंप्यूटर बाबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।