श्रद्धा हत्याकांड का मामला अभी थमा नहीं है कि श्रद्धा हत्याकांड जैसा एक और मामला सामने आ गया।जहाँ छत्तीसगढ़ में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया और बॉडी पर पेट्रोल छिड़ककर आरोपी मौक़े से फ़रार हो गया।
रायपुर से 200 किलोमीटर दूर ले जाकर की गई हत्या
छत्तीसगढ़ में एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का रायपुर से दो सौ किलोमीटर दूर ले जाकर मर्डर कर दिया।जहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार कर उसकी बॉडी को जंगल में फेंक दिया और बॉडी पर पेट्रोल छिड़क पर सनकी आशिक़ मौक़े से फ़रार हो गया।
प्राइवेट बैंक में काम करती थी मृतका
तनु नाम की महिला रायपुर के एक प्राइवेट बैंक में काम करती थी।जहाँ इसी बीच उसकी पहचान कारोबारी सचिन से हुई और धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया।वहीं तनु कोई अंदाज़ा नहीं था कि सचिन उसकी हत्या कर देगा,दरअसल फ़ोन बंद आने पर परिजनों को जब श़क हुआ तब मिसिंग रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई।
पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद आरोपी कर रहा था मृतका के परिजनों को गुमराह
21 नवंबर को जब दोनों का फ़ोन बंद आना शुरू हुआ तो परिजनों ने थोड़े इंतज़ार के बाद पूरे मामले में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई।इसी बीच आरोपी सचिन तनु के परिजनों के संपर्क में रहा और यह दिलासा देता रहा कि तनु ज़िंदा है और मेरी उससे बात भी हुई।जिसके उसने स्क्रीनशॉट भी परिजनों को दिखाए।
रायपुर पुलिस ने उड़ीसा से बरामद की लाश
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई थी।पुलिस ने तनु की बॉडी को जंगल से बरामद किया।जिस पर पेट्रोल भी छिड़का गया था।पुलिस ने पूरे मामले का ख़ुलासा बॉडी मिलने के बाद कर दिया।
रायपुर पुलिस ने प्रेमी के पूरे षड्यंत्र की खोली पोल
जब इस पर एसएसपी रायपुर से बात की गई तो उनका कहना था कि परिजनों ने पंडरी थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करायी थी,पूछताछ में ये सामने आया लड़का और लड़की उड़ीसा गए थे और जब सख़्ती से पूछताछ की गई तो लड़के ने अपना जुर्म क़बूल लिया और बताया कि वो लड़की को घुमाने के बहाने उड़ीसा ले गया और वहाँ उसकी हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसका कहना है कि लड़की उसके साथ साथ किसी और को भी डेट कर रही थी।फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।