निर्वाचन आयोग के आदेशों का सख्ती से पालन हो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निर्वाचन आयोग के आदेशों का सख्ती से पालन हो

जिलाधिकारी ने सभी 14 विधानसभाओं के एआरओ, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, पोलिंग आफिसर को भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त

हरिद्वार : सामन्य निवार्चन 2019 के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निवार्चन अधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने निवार्चन कार्यो को सम्पन्न कराने में नियुक्त समस्त अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। डीएम ने निर्वाचन के दौरान जिला स्तर पर आदर्श आचार संहिता का उलंघ्घन या अन्य किसी समस्या के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम की भी जानकारी ली। उक्त कंट्रोल रूम जन सामान्य के लिए 24 घंटे कार्य करेगा। जिलाधिकारी ने सभी 14 विधानसभाओं के एआरओ, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, पोलिंग आफिसर को भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया।

उन्होंने दायित्व सम्भाल रहे अधिकारियों से निष्पक्ष, सजग और सक्रिय रूप से अपने कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। डीइओ ने सभी अधिकारियों द्वारा अभी तक कर ली गयी तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बूथ संख्या का स्पष्ट निर्धारण, प्रशिक्षण ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा, विभिन्न कमेटियों में विशेषज्ञों की नियुक्ति, यातायात चार्ट, बूथ के भौतिक निरीक्षण, पर्यवेक्षकों के साथ लाइजन आफिसरों की तैनाती, अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी के स्तर पर कोई कार्य किया जाना शेष है तो उसको अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये।

उधर दूसरी ओर जिला निवार्चन अधिकारी दीपक रावत ने लोकसभा निर्वाचन 2019 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रेस काॅफ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को सम्बोधित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निवार्चन में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सहयोग की अपील की। मीडिया को प्रशासन, राजनैतिक दलों के लिए भारत निवार्चन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के महत्वपूर्ण से अवगत कराया। साथ ही मीडिया के लिए बताये गये बिंदु पर प्रकाश डाला।

वहीं, जिला निवार्चन अधिकारी ने सीसीआर सभागार में जिले के समस्त राजनैतिक दलों की बैठक बुलाकर उनसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देश साझा किये। डीएम ने किसी भी दशा में आदर्श आचार संहिता का उलंघ्घन न किये जाने की अपील दलों से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।