गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके नाम पर धन वसूलने की कोशिश कर रहा है। राणे ने गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा के समक्ष बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई और वह फोन नंबर उपलब्ध कराया जिसके जरिए वसूली के लिए फोन किए जा रहे हैं।
शिकायत के मुताबिक, “कोई मेरे नाम पर शरारत कर रहा है और शहर के प्रमुख कारोबारियों समेत कई लोगों को फोन कर (राणे बन कर) पैसा मांग रहा है।” उन्होंने डीजीपी को दी गई शिकायत में कहा, “मुझे नहीं पता कि यह फोन नंबर किसका है। हमारे पास वॉयस रिकॉर्डिंग भी है जिसमें मेरे नाम पर 1814 (हेल्पलाइन) को फर्जी फोन किया गया। उन्होंने कहा, “यह रिकॉर्डिंग 1814 (हेल्पलाइन) के पास है जिसे जरूरत पड़ने पर आपको भेजा सकता है।”