आपसी झगड़े में गई नाबालिग छात्र की जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आपसी झगड़े में गई नाबालिग छात्र की जान

यह मामला राजकीय इंटर कालेज मोरी का है जहां कल कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले दो छात्रों की

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मोरी क्षेत्र के एक विद्यालय में दो छात्रों के बीच आपस में विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई जिसमे एक छात्र की मौत हो गई। जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव फैल गया । यह मामला राजकीय इंटर कालेज मोरी का है जहां कल कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले दो छात्रों की बीच कहा-सुनी हो गई फिर बात मार-पीट तक पहुँच गई। 
मारपीट में फतेपर्वत क्षेत्र के हडवाडी निवासी 14 वर्षीय किशोर के सिर पर चोट लग गयी जिससे वह कक्षा में ही बेहोश हो कर गिर पडा । विद्यालय के शिक्षकों ने चोटिल छात्र को मोरी स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। देहरादून ले जाते समय मसूरी के पास छात्र की रास्ते मे ही मौत हो गई। उधर, घटना में छात्र की मौत की खबर फैलते ही आज सुबह उसके आक्रोशित परिजन और हडवाडी व मोरी के ग्रामीण मोरी पुलिस थाना पँहुचे और थाने का घेराव कर दिया ।
मोरी के व्यापारियों ने बाजार बंद करनें के बाद मोरी-पुरोला—त्यूणी मोटर मार्ग स्थित तिराहे पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने गये पुरोला के उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीधर बडोला के सामने उन्होंने पीडित परिवार को मुआवजा देने, घटना में विद्यालय प्रशासन की भूमिका की जांच, दोषी अध्यापकों के स्थानांतरण तथा दोषी छात्र को पीडित परिवार को सौंपने की मांग रखीं । चौहान ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।