10 वीं क्लास का प्रश्नपत्र लीक होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है - हिमंत विश्व शर्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

10 वीं क्लास का प्रश्नपत्र लीक होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है – हिमंत विश्व शर्मा

असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र

असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना उनकी सरकार की नाकामी को दर्शाता है। विधानसभा सत्र में शर्मा ने यह भी कहा कि प्रश्नपत्र लीक मामले के मुख्य साजिशकर्ता की पहचान कर ली गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, गणित का प्रश्नपत्र लीक नहीं होना चाहिए था। यह हमारी नाकामी को दर्शाता है। मैं इसे स्वीकार करता हूं।
1678959489 gdoafk bdkj
बोर्ड परीक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार करेगी हर प्रयास
उन्होंने बताया कि एक स्कूल का केंद्र प्रभारी मुख्य अपराधी है और तीन अन्य शिक्षक भी इस मामले में शामिल पाए गए हैं। शर्मा ने कहा कि सरकार भविष्य में असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एसईबीए) को और मजबूत बनाने के लिए हर संभव उपाय करेगी।
आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
 एसईबीए असम में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता है। मुख्यमंत्री ने कहा, असम पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया है। मैं आरोपियों से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने और मामले में और जानकारी साझा करने का आग्रह करता हूं।
1678959577 dsvbn kljhd

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।