पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी हाईकोर्ट के निर्देश पर रांची रवाना हुए। पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिस प्रकार सोशल एक्टविस्टों की गिरफ्तारी हो रही है वह आपातकाल की याद दिला रही है। बिहार में प्रतिदिन हत्या, बलात्कार की घटनाएं घट रही है।
बिहार में लॉ एण्ड आर्डर नाम की कोई चीज नहीं है। अभी की स्थिति ऐसी है जिससे लग रहा है कि रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहे थे। मुझे और मेरे परिवार पर जो भी मुकदमा दर्ज है वो झूठ और बेबुनियाद है। हमें और हमारे परिवार को घेर कर रखा जा रहा है ताकि चुनाव पार हो जाय। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। लालू जी के साथ रांची जाने वाले लोगों में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, विधायक भोला यादव, शक्ति सिंह यादव, राजेन्द्र राम प्रमुख थे।
पटना हवाई अड्डे पर उन्हें विदाई देने वाले लोगों में राजद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, प्रो. रामबली सिंह चन्द्रवंशी, भाई अरूण कुमार, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, सत्येन्द्र पासवान, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, अधिवक्ता उपेन्द्र प्रसाद सिंह, मो. सलीम, उमेश यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, पंकज यादव, सरदार रंजीत सिंह प्रमुख थे।