कश्मीर के विशेष दर्जे के खात्मे से देश की अखंडता की रक्षा हुई : डी. वी. सदानंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीर के विशेष दर्जे के खात्मे से देश की अखंडता की रक्षा हुई : डी. वी. सदानंद

डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि पार्टी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले दोनों अनुच्छेदों को

केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य देश की अखंडता की रक्षा करना है । उन्होंने कहा कि पार्टी के विकासपरक एजेंडे के कारण ही संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को हटाए जाने का फैसला लिया गया। 
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले दोनों अनुच्छेदों को खत्म कराने के लिए बहुत पहले से प्रक्रिया शुरू कर दी थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसे ही कश्मीर में जनजीवन सामान्य होगा वैसे ही केंद्र सरकार क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर में एक भी गोली नहीं चली है। 
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने कहा कि विशेष दर्जे ने ही कश्मीर को आंतकवादियों का अड्डा बना दिया था। केंद्रीय मंत्री शनिवार को मनीपाल में भाजपा की उडुपी जिला ईकाई द्वारा अनुच्छेद 370 पर आयोजित एक जनजागरुकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 
गौड़ा ने कहां कि कांग्रेस नेता कर्ण सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कश्मीर पर लिए गए केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना की है। एक प्रतिभागी द्वारा पूछे गए सवाल कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को देश में कब लागू किया जाएगा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि पार्टी यूसीसी की पक्षधर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की भी इस तरह की इच्छा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।