दिल दहला देने वाला Video हुआ Viral, डॉगी को कुचलते हुए भागा ड्राइवर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल दहला देने वाला Video हुआ Viral, डॉगी को कुचलते हुए भागा ड्राइवर

देश में रोजाना कई जगहों पर आवारा कुत्तों के हमले के मामले आते है। इन पर काबू कैसे

देश में रोजाना कई जगहों पर आवारा कुत्तों के हमले के मामले आते है। लेकिन बीच हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देगा कि एक इंसान जावनरों के साथ हैवानों वाली हरकत कैसे कर सकता है?
वीडियो देख कर दहल जाएगा दिल 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप का दिल दहल जाएगा। वायरल हो रहा है वीडियो फ़रीदाबाद का बताया जा रहा है। जहाँ एक शख़्स को अपनी कार से एक फ़ीमेल डॉग और उसके चार बच्चों को कुचलने की वारदात को अंजाम देते हुए देखा जा रहा है। CCTV फ़ुटेज में साफ़ तौर पर देखा गया कि किस तरह से शक्स ने क्रूरता की सारी हदों को पार कर दिया और जान बूझ कर डॉगी और उसके पिल्लों  पर कार चढ़ा दी। 
क्रूरता की हदें की पार 
जानवरों के साथ हैवानों वाली हरकत आख़िर कोई कैसे कर सकता है।  इस ड्राइवर ने क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए गाड़ी को डॉगी और पिल्लों पर चढ़ा दिया और ये पूरी घटना CCTV कैमरे में क़ैद हो गई । ग़नीमत यह रही कि वारदात में ये फ़ीमेल डॉग और उसके 3 पिल्ले बच गए हालाँकि एक पिल्ले की मौक़े पर ही मौत हो गई है। 
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना 
 पूरी घटना CCTV कैमरे में क़ैद हो गई जहाँ ड्राइवर राशिद ख़ान के ख़िलाफ़ एनिमल रियल्टी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जब स्तर जाँच अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।  जिसके ख़िलाफ़ आगे की कार्रवाई में पुलिस टीम जुटी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।