केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने पर पीएम मोदी के नाम पर की गई पहली पूजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने पर पीएम मोदी के नाम पर की गई पहली पूजा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि चार धाम यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आसान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि चार धाम यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आसान और सुरक्षित हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया गया है। केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट मंगलवार सुबह तीर्थयात्रियों के लिए खुलते ही पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर पहली पूजा की गई। पूजा रावल भीमाशंकर लिंग और पुजारी शिवलिंग और धर्माचार्यों द्वारा की गई थी। “उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी यात्रा में पूरा सहयोग दिया है। पिछले वर्ष के अनुभव के आधार पर यात्रा व्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम किया गया है।” 
1682413602 525725421454
दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं
उन्होंने आगे कहा, “गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। 27 अप्रैल को भगवान बद्री विशाल के कपाट भी भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।”। अनुष्ठानों के बीच मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ धाम के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही केदारनाथ धाम सेना के बैंड और भजन कीर्तन और ‘जय श्री केदार’ के उद्घोष से गूंज उठा।
1682413660 74414141
श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ में पूजा-अर्चना की और देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया। इसके बाद वे मंदिर परिसर में मुख्य सेवक द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए। 
श्रद्धालु उपस्थित थे
इस मौके पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा सिंह महावीर पंवार, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भड़ाने, मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।