कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में जारी होने वाले है इसी के साथ में कर्नाटक के दिग्गज नेताओं की भी किस्मत शनिवार का फैसला हो जाएगा। कर्नाटक विधानसभा में सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कर्नाटक में सबसे हाई प्रोफाइल सीट शिग्गांव है। यहां से राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम बोम्मई शिग्गांव से लगातार तीन बार से विधायक हैं और इस बार वो यहां से चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।शिग्गांव से बसवराज बोम्मई के खिलाफ कांग्रेस ने यासिर अहमद खान पठान को मैदान में उतारा है। कांग्रेस इस सीट पर आखिरी बार साल 1994 में जीती थी।
बसवराज बोम्मई
कर्नाटक में सबसे हाई प्रोफाइल सीट शिग्गांव है, यहां से राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम बोम्मई शिग्गांव से लगातार तीन बार से विधायक हैं और इस बार वो यहां से चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. शिग्गांव से बसवराज बोम्मई के खिलाफ कांग्रेस ने यासिर अहमद खान पठान को मैदान में उतारा है. कांग्रेस इस सीट पर आखिरी बार साल 1994 में जीती थी.
सिद्धारमैया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. यह सीट कर्नाटक की दूसरी सबसे हॉट सीट है. वरुणा सीट पर सिद्धारमैया की जीत को रोकने के लिए बीजेपी ने मुकाबले में राज्य सरकार में मंत्री वी. सोमन्ना को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, जेडीएस ने पूर्व सीएम के मुकाबले में डॉ. भारती शंकर को प्रत्याशी बनाया है. मगर, कुछ देर के बाद ही वरुणा सीट पर सिद्धारमैया जीत रहे हैं या हार रहे हैं इसपर स्थिती साफ हो जाएगा.
डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं, यह राज्य की तीसरी सबसे हॉट सीट है जिसका परिणाम पूरा देश देखना चाहता है।डीके शिवकुमार कनकपुरा से लगातार तीन बार से विधायक हैं और इस बार वो चौथी बार विधानसभा जाने की तैयारी में हैं। मगर, शिवकुमार के मुकाबले में बीजेपी ने राजस्व मंत्री आर अशोक को मैदान में उतार कर भारी-भरकम उम्मीदवार उतारा है।जबकि यहां से जेडीएस ने बी नागराजू को प्रत्याशी बनाया है।
एचडी कुमारस्वामी
जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी चन्नपट्टन विधानसभा सीट से दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।वो 2018 में चन्नपट्टन से जीतकर विधायक बने थ। बीजेपी ने कुमारस्वामी का विजयी रथ रोकने के लिए सीपी योगश्वर को प्रत्याशी बनाया है,जबकि कांग्रेस ने गंगाधर एस को मैदान में उतारा है।