VIDEO : शराब के नशे में धुत युवक ने खाया जिंदा मुर्गा, वीडियो हुआ वायरल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VIDEO : शराब के नशे में धुत युवक ने खाया जिंदा मुर्गा, वीडियो हुआ वायरल!

आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप भी रह जायेगे

आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप भी रह जायेगे दंग ! जी हाँ , वैसे तो शराब पीने के बाद लोग नशे में अजीबोगरीब चीज करते हैं।

तेलंगाना के महबूबाबाद के केसमुद्रम में एक युवक ने शराब के नशे में मुर्गे को जिंदा खा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नजदीक से गुजरने वाले शख्स ने रिकॉर्ड किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह घटना महबूबाबाद जिले के केसमुद्रम इलाके में देखने को मिली। यहाँ दो युवकों ने ज्यादा शराब पी ली और घर पर चिकन करी बनाने के लिए बाजार से एक मुर्गी खरीद ली। क्षमता से कहीं अधिक शराब पीने की वजह से दोनों युवक चल नहीं पा रहे थे और बुरी तरह नशे में चूर होकर रास्ते में ही गिर पड़े।

VIRAL VIDEO : बिहार में वायरल हुआ छेड़खानी का एक और वीडियो , जांच में जुटी पुलिस

जब नशे में धुत दोनों युवकों में से एक तो वहीं पर सो गया। लेकिन दूसरे युवक ने ऐसी हरकत की। जिसे देखकर किसी की भी रुह कांप जाए। युवक ने जिंदा मुर्गी को खाना शुरू कर दिया। उसने पहले मुर्गी के पंखों को उखाड़ा और फिर दांत से काटने लगा। उसने मुर्गी को बीच में से फाड़ दिया और लगभग आधा खा गया।

वही इस वीडियो को देखकर लोग काफी नाराज हैं। पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए टीम बनाई है। जो इन दोनों को ढूंढकर कड़ी से कड़ी सजा देगी। क्योंकि सार्वजनिक इन्होंने क्रूरता और सड़क में अश्लील व्यवहार किया है।

वही , आपको बताते चले कि जैसे ही जानवर बाजार से खरीदे जाते हैं। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की भूमिका शुरू हो जाती है। जानवरों के साथ क्रूरता पर दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ जानवरों के साथ इस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है जिसमें जुर्माने के साथ न्यूनतम तीन महीने की सजा का प्रावधान है।

Video of Drunk #Telangana Youth Eating Live Chicken Goes Viral An extremely sickening incident has come to light from Telangana, where a drunken youth ate a chicken that was alive. The video of the youth peeling and eating the living bird was shot by a passerby and is being widely circulated. The incident took place on Tuesday in Telangana’s Mahabubabad district, where two youths from Kesamudram area were partying. They purchased the chicken for making curry and had a bit too much to drink. Under the influence of alcohol, they both started walking towards their home but passed out midway near a road. After a while, one of them woke up feeling hungry and started ripping off the feathers and flesh from the live chicken and eating it. In the video, the youth could be seen tearing apart the chicken and eating its flesh. Since the video surfaced, local police have formed teams to identify and nab the accused youth for animal cruelty and indecent behaviour in public.

A post shared by Dw_News (@dwnewshyderabad) on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।