हिमाचल प्रदेश: CM ठाकुर ने दिए संकेत, राज्य में जल्द खुलेंगे मंदिरों के कपाट, SOP होगी तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल प्रदेश: CM ठाकुर ने दिए संकेत, राज्य में जल्द खुलेंगे मंदिरों के कपाट, SOP होगी तैयार

सीएम ने कहा कि 267.7 प्रति लाख राष्ट्रीय औसत की तुलना में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के प्रति

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार जल्द ही राज्य में मंदिरों को खोलने पर विचार कर रही है तथा दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीत्रर तैयार किये जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने आज यहां जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 मरीजों के ईलाज में शामिल चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ खुद भी संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा के सम्पूर्ण उपाय अपनाएं। 
उन्होंने कहा कि राज्य में मंदिरों में प्रवेश प्रक्रिया सरल बनाने के लिए उपायुक्तों को निर्देश जारी किये गये हैं लेकिन साथ ही ई-पास की प्रक्रिया प्रदेश में लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य की विकास गति प्रभावित न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 2,14,182 लोगों का कोरोना संक्रमण परीक्षण किया गया है जिनमें से 6116 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
सीएम ने कहा कि 267.7 प्रति लाख राष्ट्रीय औसत की तुलना में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के प्रति लाख 87.3 मामले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के प्रति सौ मामलों में मृत्यु दर 0.58 है जो राष्ट्रीय औसत प्रति सौ मामलों में 1.7 की तुलना में कम है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार बरसात के मौसम में कोरोना वायरस का जीवनकाल बढ़ जाता है, इसलिए इस महामारी से बचने के लिए और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सीएम ने आगे कहा कि लक्षण रहित रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए। स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित रूप से ऐसे रोगियों की स्वास्थ्य जांच करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।