श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष का विवादित बयान , कहा -हर कुत्ते की मौत पर मोदी थोड़े बोलेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष का विवादित बयान , कहा -हर कुत्ते की मौत पर मोदी थोड़े बोलेंगे

महाराष्ट्र में दो हत्याएं और कर्नाटक में दो हत्याएं कांग्रेस के समय हुई हैं। लेकिन कोई भी कांग्रेस

गौरी लंकेश पत्रकार हत्या मामले में श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद मुतालिक ने बेहद ही विवादित बयान दिया है। प्रमोद मुतालिक ने कहा, ‘गौरी लंकेश की हत्या में श्रीराम सेना की कोई भूमिका नहीं है। हर कोई यही कह रहा है कि गौरी लंकेश की हत्या में हिंदू संगठनों का हाथ है। महाराष्ट्र में दो हत्याएं और कर्नाटक में दो हत्याएं कांग्रेस के समय हुई हैं। लेकिन कोई भी कांग्रेस की विफलता की बात नहीं कर रहा। इसकी जगह यह कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस पर चुप क्यों हैं?

अब इस पर पीएम मोदी क्यों प्रतिक्रिया दें? क्या आप चाहते हैं कि कर्नाटक में हर कुत्ते की मौत पर मोदी कोई प्रतिक्रिया दें? हालांकि प्रमोद ने अपने इस बयान के बाद सफाई भी और कहा कि उन्होंने ऐसी कोई सीधी तुलना नहीं की है। उन्होंने कहा कि गौरी लंकेश को गोली मारने वाला परशुराम वाघमारे उनकी पार्टी से संबंधित नहीं है। मुतालिक ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता है, लेकिन बुद्धिजीवी पीएम मोदी पर उंगली उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का गौरी लंकेश से वैचारिक मतभेद था, ‘लेकिन हम इतने नीचे नहीं गिर सकते कि किसी की हत्या कर दें।

बता दें कि ‘लंकेश पत्रिके’ की एडिटर गौरी लंकेश को पिछले साल 5 सितंबर को उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार लंकेश के ऊपर सात गोलियां चलाई गईं थीं, जिसमें से तीन गोलियां (दो सीने में और एक माथे पर) उन्हें लगी थीं।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।