विधायक हत्याकांड मामले में दोषियों को 23 मई को सुनाई जाएगी सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधायक हत्याकांड मामले में दोषियों को 23 मई को सुनाई जाएगी सजा

NULL

हजारीबाग :  आज हजारीबाग की एक अदालत ने मशरख विधायक अशोक सिंह हत्याकांड मामले में राजद नेता के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह समेत 3 लोगों को दोषी पाया जबकि अदालत ने केदार सिंह को रहा कर दिया गया |

1555520514 somnath

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र शर्मा ने मामले की सुनवाई के बाद श्री सिंह के अलावा उनके भाई दीनानाथ और पूर्व मुखिया रितेश को दोषी करार दिया गया ।

1555520514 judge3 1कोर्ट के फैसले के बाद प्रभुनाथ सिंह समेत 2 दोषियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। कोर्ट इस मामले में दोषियों को 23 मई को सजा सुनाएंगी अभी फिहलाल केदार सिंह को अदालत ने बरी कर दिया है।

1555520514 somanth1

मशरख विधायक कि पत्नी चांदनी देवी ने इस मामले में सेशन ट्रायल नंबर 418/97 दर्ज कराया था। पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह मामले को प्रभावित नहीं कर सकें । इस दृष्टि से इस मामले को पटना हाईकोर्ट के आदेश पर हजारीबाग कोर्ट में स्थानांतरित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।