तमिलनाडु के CM ने बताई 'INDIA' के गठन होने की असल वजह, DMK पार्टी को बताया हाथी ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु के CM ने बताई ‘INDIA’ के गठन होने की असल वजह, DMK पार्टी को बताया हाथी !

तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने गठबंधन इंडिया के सदस्य हैं जहां उन्होंने यह दावा किया है

तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने गठबंधन इंडिया के सदस्य हैं जहां उन्होंने यह दावा किया है इस बार लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन की सरकार ही बनेगी। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को हुई डीएमके की ट्रेनिंग सेशन में लोगों की तादाद को देखते हुए यही लगता है कि इस बार इंडिया गठबंधन ही भारत सरकार कहलाएगी। भारत में दो विपक्षी दल काफी उभर कर आ रहे हैं एक एनडीए और दूसरा इंडिया इंडिया का गठबंधन हाल फिलहाल में ही हुआ है तो वही प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली एनडीए को 25 साल पूरे हो गए हैं लोकसभा चुनाव में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या यह 25 साल वाली सरकार हाल फिलहाल में बने गठबंधन इंडिया को चुनाव में हरा पाती है? लोकसभा का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प रूप ले रहा है क्योंकि इंडिया एक ऐसी गठबंधन है जिसमें वह राजनेता शामिल है जो पहले एक दूसरे से बात करना भी सही नहीं समझते थे। जहां पहले नेताओं के बीच अनबन रहती थी वही यह नेतागण आज एकजुटता की नई परिभाषा बना रहे हैं। 

इंडिया का इसीलिए हुआ था गठबंधन
26 जुलाई के दिन हुए डीएमके के ट्रेनिंग सेशन में 15 जिलों से करीबन 12645 बूथ एजेंटों ने हिस्सा लिया। डीएमके के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार के दिन अपनी पार्टी की तुलना हाथी के शक्ति से की है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें उकसाया जाए तो यह पार्टी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को अपना ताकत दिखाएंगे। स्टालिन ने यह भी बताया कि इंडिया का गठबंधन क्यों हुआ है उन्होंने कहा है की भारत को बचाने और फासीवादी ताकतों को हराने के लिए इंडिया का गठबंधन हुआ है। एम के स्टालिन ने राज्य की जनता तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी किया। उन्होंने सोशल मीडिया को रेखांकित करते हुए कहा कि ” हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंदी सिर्फ झूठ फैलाते हैं। झूठी खबरों और अफवाहों को  व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के ज़रिए से प्रसारित की जाती हैं।”

हाथी के सूंड के समान है डीएमके पार्टी !
उन्होंने कहा कि यह झूठ पतंगों की तरह है जो तेजी से तो फैलते हैं लेकिन उनका समय काल काफी छोटा होता है। जहां डीएमके के अध्यक्ष और मुख्य मंत्री एमके स्टालिन ने हाथी की तुलना करते हुए कहा कि हाथी की शक्ति सत्य है जिसमें हाथी अपने सूंड के जरिए शांति और आशीर्वाद प्रदान करता है। साथ ही प्रतिद्वंदी यों को फेंक देना भी जानता है। इस बार इंडिया बीजेपी सरकार को गिरने के लिए हर वह कोशिशों को अंजाम दे रही है, जिससे ये सरकार ध्वस्त हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।