मुंबई से फिर लव जिहाद का मामला आया सामने, प्रेम जाल में फंसाकर बनाए संबंध और फिर धर्मांतरण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई से फिर लव जिहाद का मामला आया सामने, प्रेम जाल में फंसाकर बनाए संबंध और फिर धर्मांतरण

देश में अब तक लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके है।एक बार फिर मुंबई से सटे

देश में अब तक लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके है।एक बार फिर मुंबई से सटे मीरा भायंदर शहर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है।बता दें यहां 22 साल की एक युवती ने अपने प्रेमी अमीन आजम शेख और उसके परिवार वालों पर नया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। 
प्रेम जाल में फंसाकर बनाए संबंध और फिर धर्मांतरण
आपको बता दें पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसे डरा-धमकाकर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर उसका धर्मांतरण किया गया। जिसके बाद नया नगर पुलिस लड़की के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अमीन सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गईं है।लड़की ने अमीन की मां रेशमा आजम शेख, काजी मुफ्तीन इस्माइल, जरियाब सलीम सय्यद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नया नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 376(2)(n), 366, 323, 504, 406 और 34 के तहत मामला दर्ज कराया हैं। 
लड़की ने शिकायत में बताया सारा सच 
शिकायत में आगे कहा गया है कि गाड़ी में अमीन के साथ दो और लड़के बैठे हुए थे।  मेरे गाड़ी में बैठते ही एक लड़के ने मुझसे कहा कि आपको लाने के लिए हमें मस्जिद से भेजा गया है। आज आप हिन्दू से मुसलमान बनने वाले हो, उसके बाद आप काफिर नहीं रहोगे, उसके बाद मुझे बांद्रा एक काजी के पास लेकर गए जहां काजी ने मेरा नाम बदल कर राहिमा रखते हुए 100 रुपए के तीन स्टाम्प पेपर पर मेरा साइन लिया, उसके बाद अमीन ने मुझे उत्तन के हजरत बालेशह सय्यद दरगाह ले जाकर मेरे हाथ मे ताबीज बांधा। 
 लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा……. 
पीड़ित लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि 2022 में उसकी पहचान बोरीवली में रहने वाले शहबाज नामक लड़के से हुई थी। शहबाज अक्सर उससे मिलने मीरा रोड स्टेशन के करीब उस कंप्यूटर कोचिंग में आता था जहां पीड़िता कंप्यूटर सीखती थी। शहबाज ने पीड़ित लड़की की पहचान अमीन शेख से कराई थी। पीड़िता ने बताया कि अमीन शेख थोड़े दिनों की मुलाकात के बाद 16 फरवरी 2022 को मेरे कंप्यूटर क्लास के बाहर मिलने आया और  मुझे आई लव यू बोल कर प्रपोज करने लगा , जब मैंने उसे मना किया तो उसने चाकू निकाल कर कहा कि वो मुझसे बहुत प्यार करता हैं अगर मैंने हां नहीं बोला तो वो खुद को चाकू मार कर आत्महत्या कर लेगा जिसके बाद मैं डर गई और मैंने उसे लव यू टू बोल दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।