गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होंगे : मुख्यमंत्री पटेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होंगे : मुख्यमंत्री पटेल

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि 36वें राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि 36वें राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच प्रदेश में होंगे । गुजरात पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है । मुख्यमंत्री पटेल ने सुबह ट्वीट किया ,‘‘ गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेल 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होंगे । मैं भारतीय ओलंपिक संघ का शुक्रगुजार हूं जिसने इन खेलों की मेजबानी की गुजरात की पेशकश स्वीकार की ।’’
उन्होंने कहा कि गुजरात के पास इन खेलों की मेजबानी के लिये विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा है और प्रदेश प्रशासन इन्हें अब तक के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा ।
प्रदेश के खेलमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि गुजरात के छह शहरों अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा , राजकोट और भावनगर मे खेलों का आयोजन होगा । उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ देश के 7000 से अधिक शीर्ष खिलाड़ी 34 इंडोर और आउटडोर खेलों में पदक के लिये जोर आजमाइश करेंगे ।’’ पिछली बार राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में हुए थे । इसके बाद गोवा में खेल होने थे लेकिन अलग अलग कारणों से खेल सात साल से टलते आये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।