शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से हटने की अटकलों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि वह किसी चुनौती से कभी पीछे नहीं हटते और ‘यह लड़ाई अंतिम परिणाम तक चलेगी। थरूर ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि दिल्ली में सूत्रों के हवाले से अफवाहें चल रही हैं कि मैं आज (चुनावों से) हट रहा हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं चुनौती से पीछे नहीं हटता, जीवन में न कभी चुनौती से पीछे हटा, न ही हटूंगा।’’
Surprised to get calls saying that “sources in Delhi” claim that I have withdrawn! I am on this race till the finish. #ThinkTomorrowThinkTharoor pic.twitter.com/zF3HZ8LtH5
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 8, 2022
पार्टी के अंदर यह दोस्ताना मुकाबला
थरूर ने यह भी कहा कि पार्टी के अंदर यह एक ‘दोस्ताना मुकाबला’ हो रहा है और वह अंत तक मैदान में टिके रहेंगे। चुनाव में थरूर का मुकाबला वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से होगा।उन्होंने कहा कृपया आइए और 17 अक्टूबर को मतदान कीजिए। मेरे लिए, ‘कल (भविष्य) की सोचो, थरूर के बारे में सोचो’।’’
नतीजे 19 अक्टूबर को होंगे घोषित
उनकी यह टिप्पणी नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि (8 अक्टूबर) को आई है। कांग्रेस की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक थी। मतदान 17 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।