ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने शहर के निजी अस्पतालों से कहा है कि रोगियों को 27 लाख रुपये वापस किए जाएं जो कोरोना वायरस के दौरान उनसे अधिक बिल के तौर पर वसूला गया है। नगर निगम के ऑडिट में पाया गया कि निजी अस्पतालों ने रोगियों से 27 लाख रुपये अधिक वसूले हैं।
टीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि 1752 बिलों के प्रारंभिक ऑडिट में 196 आपत्ति वाले मामलों में यह रकम सामने आई है। इसके अलावा और बिलों का ऑडिट हो सकता है। अधिकारी ने बताया, ‘‘1752 बिलों में से 486 भुगतानों की जांच की गई और हमने 196 को आपत्तिजनक या सेवा से अधिक भुगतान के तौर पर पाया।
संबंधित अस्पतालों से धन वापस करने के लिए कहा गया है।’’ उन्होंने कहा कि हाल में नियुक्त निकाय प्रमुख विपिन शर्मा के आदेश पर 15 निजी अस्पतालों द्वारा रोगियों को दिए गए बिल का ऑडिट कराया गया।