ठाकरे परिवार का बदल सकता है इतिहास,आदित्य लड़ सकते हैं चुनाव,CM फेस के लिए होंगे दावेदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ठाकरे परिवार का बदल सकता है इतिहास,आदित्य लड़ सकते हैं चुनाव,CM फेस के लिए होंगे दावेदार

शिवसेना में अब तक केवल रिमोट कंट्रोल की भूमिका में रहते आए ठाकरे परिवार बालासाहेब ठाकरे और उद्घव

शिवसेना में अब तक केवल रिमोट कंट्रोल की भूमिका में रहते आए ठाकरे परिवार बालासाहेब ठाकरे और उद्घव ठाकरे में अब जाकर शायद पहली दफा कोई चुनाव लड़कर सामने से राजनीतिक लड़ाई लडऩे को रेडी है। जी हां आपको बता दें कि उद्घव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे साल 2019 में अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र  में विधानसभा चुनाव में बतौर शिवसेना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं। 
1559033342 shiv

‘महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है…आदित्य’ 

यदि ऐसा कुछ होता है तो तकरीबन 52 साल बाद यानि 1966 में पार्टी का निर्माण हुआ था। अब शिवसेना की निगरनी में एक और बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकेगा। वैसे ये खबर उस समय सुर्खिंयो का विषय बनी जब सोमवार के दिन आदित्य के चचेरे भाई और युवा सेना में उनके सहायक वरुण सरदेसाई ने सोशल मीडिया  पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात के संकेत दिए कि वरुण ने लिखा मिशन 2019 विधानसभा चुनाव के लिए यही सही समय है। यही सही मौका भी है। महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है…आदित्य ठाकरे।’ 
1559033113 pic
अब वरुण के इस पोस्ट को आदित्य के मिशन चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि यही वो सभी संकेत है जब शिवसेना के परिवार में से पहली बार कोई सीधे चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपनी कमर कस रहा है। खबरों की मानें तो आदित्य ठाकरे शिवसेना के गढ़ मुंबई के वर्ली या फिर शिवड़ी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। 
1559033431 1558926330 shiv sena attacking rahul gandhi
बता दें कि इन सभी चीजों के बीच अभी तक आदित्य ठाकरे की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है न ही किसी प्रकार की आधिकारिक टिप्पणी की गई है। लेकिन वह कई मौकों पर ये संकेत देते रहते हैं कि वह ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य होंगे जो जल्द ही चुनावी मैदान में आकार जनादेश प्राप्त करने की कोशिश करेगा।
1559033444 shivsena bjp
 वैसे माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में देशभर में एनडीए की शानदार जीत और महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब 28 साल के आदित्य ने चुनाव के माध्यम से ही राजनीति में आने का मन बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।