दो अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की एक मंत्री को धमकी देने वाले हस्तलिखित कई पोस्टर मंगलवार को नदिया जिले में मिलने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। पोस्टर में लिखा है, ‘‘रत्ना घोष, सावधान हो जाइए। आपको तीन दिन दे रहा हूं। अपना कदम संभलकर उठाइए। क्षेत्र में अशांति पैदा मत कीजिए।’’
सफेद कागज पर बंगाली में लाल पेंट से बड़े अक्षरों में लिखे इस संदेश के नीचे ‘महाकाल’ अंकित हैं। महाकाल भगवान शिव का अवतार है। चकदाहा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक रत्ना घोष लघु एवं कुटीर उद्योग राज्यमंत्री हैं। ये पोस्टर सुबह में शिमुरली रेल स्टेशन परिसर के समीप दीवारों पर तथा चकदाहा थानाक्षेत्र के स्थानीय बाजार में चिपके हुए मिले हैं।
स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें फाड़ दिया। घोष ने कहा, ‘‘भाजपा ही इसके पीछे है और हमने पुलिस एवं चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों और सोमवार को शिमुरली क्षेत्र में उन्होंने कुछ चुनाव कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा डर गयी है और उसने ऐसा किया है।’’
भाजपा दक्षिण नदिया के अध्यक्ष जगन्नाथ सरकार ने आरोप का खंडन किया और कहा कि तृणमूल ने ही लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए ऐसा किया है। सरकार ने कहा, ‘‘तृणमूल को हर जगह भाजपा का भूत नजर आता है और हर चीज के लिए वह भाजपा पर आरोप लगाती है। मंत्री ने चकदाहा क्षेत्र के लोगों का शोषण एवं दमन किया। यही वजह है कि लोग उनके साथ नहीं हैं। ’’