महाराष्ट्र के पालघर में हुआ भयानक हादसा, बस की ट्रक से टक्कर में 25 यात्री घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र के पालघर में हुआ भयानक हादसा, बस की ट्रक से टक्कर में 25 यात्री घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले में भयानक हादसा हुआ है जिसमें 25 लोगों के घायल होने की खबर है।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में भयानक हादसा हुआ है जिसमें 25 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ट्रके के ड्राईवर ने  अचानक ब्रेक मारे जिसके बाद एक बस के टक्कर हो गई। इसी हादसे की चपेट में आने के बाद 25 लोग घायल हो गये।  हादसे की जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई।
मंगलवार को हुई  दुर्घटना
 हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे कुदुस के पास उस वक्त हुई जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम एमएसआरटीसी की बस 65 यात्रियों को लेकर पालघर से वाडा इलाके की ओर जा रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ।
अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
वाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से ट्रक के पीछे आ रही बस उससे टकरा गई।
हादसे में 25 लोग घायल
 उन्होंने बताया कि हादसे में बस चालक और खलासी समेत 25 लोग घायल हो गए।अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया।
हादसे की जांच कर रहे है अधिकारी
वहीं  गंभीर रूप से घायल 47 वर्षीय एक महिला को इलाज के लिए वाडा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है की हादसे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।