बिना कुछ सोचे समझे जो विश्वास होता है उसे अंधविश्वास कहते है ऐसा विश्वास अपनों पर होता या फिर उस स्थिति में होता है जब वयक्ति को कुछ समझ न आ रहा हो वयक्ति सब जगह से निराश हो रहा होता है। उस दौरान कुछ पाखंड कर के भोले – भाले लोगो का फायदा उठाते है।तेलंगाना के संगारेड्डी में ‘काला जादू’ करने काआरोप में एक व्यक्ति और पत्नी की पिटाई कर उन्हें पेड़ से बांध दिया।
घर से घसीटते हुए पति – पत्नी को गांव के एक जगह लाए
ग्रामीणों द्वारा पति – पत्नी को पेड़ से बांधे जाने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने करवाई करते हुए मामले की जांच शुरू करी। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे जोड़ा पेड़ से बंधा है और ग्रामीण को उसी अवसर पर इकट्ठा है। यह घटना सदाशिवपेट पुलिस थाना अंतर्गत कोलकुरु गांव में हुई और दो दिन पहले हुई थी।पुलिस के मुताबिक , ग्रामीणों ने यादैया और उसकी पत्नी श्यामम्मा पर काला जादू करने का आरोप लगाया है।
पुलिस मोके पर पहुंची
आरोप के बाद, ग्रमीणो का एक ग्रुप उनके घर से उन्हें घसीटते हुए गांव के जगह पर लाया और उन्हें पेड़ से बांध कर उनको मार दी। पुलिस के संज्ञान ने जैसे ही घटना आई पुलिस तुरंत घटना वाली जगह पर पहुंची और युगल को बचाया। सर्किल इंस्पेक्टर नवीन ने कहा, “दो दिन पहले कथित रूप से काला जादू करने के आरोप में कुछ ग्रामीणों ने दंपति को एक पेड़ से बांध दिया था।मामला दर्ज कर लिया गया।