तेलंगाना सरकार ने दिया बयान, धान की खरीद को लेकर केन्द्र की ओर से नहीं मिला कोई स्पष्ट आश्वासन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेलंगाना सरकार ने दिया बयान, धान की खरीद को लेकर केन्द्र की ओर से नहीं मिला कोई स्पष्ट आश्वासन

तेलंगाना सरकार ने बयान दिया है कि, केंन्द्र सरकार की ओर से हमें इस मौसम में धान की

तेलंगाना सरकार ने बयान दिया है कि, केंन्द्र सरकार की ओर से हमें इस मौसम में धान की खरीद के लिए कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिला है। धान खरीद और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राजधानी दिल्ली में हैं। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय नागरिक आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल के साथ नई दिल्ली में मंगलवार को इस मामले पर करीब साढे़ तीन घंटे तक चर्ची की है। यह जानकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है। धान खरीद मामले में राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि, वह आंशिक रूप से उबाल कर सुखाया गया चावल नहीं खरीदेगी।
बातचीत में नहीं निकला समाधान 
दिल्ली में धान खरीद को लेकर कृषि मंत्री साथ बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई है इसलिए चर्चा 26 नवंबर को भी जारी रहेगी। सीएमओ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार ने इस मानसून में तेलंगाना के किसानों द्वारा काटे गए धान की खरीद के मुद्दे पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। केंद्रीय मंत्रियों ने कहा है कि, वे 26 नवंबर को स्पष्ट करेंगे कि सामान्य चावल कितना खरीदा जाएगा। हालांकि, केंद्र ने राव की इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है कि वार्षिक अनाज खरीद लक्ष्य की घोषणा पहले ही कर दी जानी चाहिए।
अगले वर्ष से नई नीति की जाएगी लागू
सीएमओ ने कहा कि, राव के सुझाव की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने स्पष्ट किया कि, अब से वार्षिक अनाज की खरीद मात्रा की घोषणा अग्रिम रूप से की जाएगी और नई नीति अगले साल से लागू की जाएगी। नीति सभी राज्यों पर लागू होगी। केंद्र की धान खरीद नीति पर तेलंगाना सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।