तेलंगाना के मुख्यमंत्री कें चंद्रशेखर राव ने बुधवार को विधानसभा में घोषणा की कि सरकार 80,039 पदों पर तत्काल सीधी भर्ती करेगी।
80,039 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी
श्री राव में सदन में बताया कि सरकार ने विश्वविद्यालयों में 2,020 शिक्षक पदों तथा 2,774 गैर शिक्षण पदों को भरने को कहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों को मिलाकर 91,142 पदों पर सीधी भर्ती होगी। इसके अलावा 11,103 संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा। इस तरह से राज्य में 80,039 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
प्रति वर्ष 7,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़गा
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे आप लोगों को अच्छी खबर बताते हुए खुशी हो रही है कि सरकार ने इन पदों को तत्काल भरने का फैसला लिया है। इस तरह से सरकार पर प्रति वर्ष 7,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़गा।’’ इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि भर्ती ने लिए अधिकतम उम, सीमा भी बढ़यी जाएगी। उनकी इस घोषणा का स्वागत सदन में उपस्थित सदस्यों में मेज थमथपाकर किया।