केरल के कुन्नूर से बीजेपी सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने राज्य की पिनराई विजयन सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि चीन जैसे देश ने साम्यवाद की विचारधार को खारिज किया है। लेकिन, केरल में अब भी साम्यवाद बचा हुआ है।
कन्नूर में गुरुवार को बोलते हुए बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि साम्यवाद को पूरी दुनिया ने खारिज कर दिया है। चीन जैसा देश, जो कभी साम्यवाद की गंगोत्री था, वहां भी लोगों ने इस अव्यवहारिक और विफल विचारधार को खारिज किया है। अब सिर्फ केरल में साम्यवाद बचा हुआ है।
उन्होंने आगे कहा, आज केरल के युवाओं में मुझे जिस तरह का परिवर्तन दिख रहा है, उसे देखते हुए मैं लिखित रूप में कह सकता हूं कि बहुत जल्द ही यहां भी साम्यवाद और कम्युनिस्ट पार्टियां इतिहास के कूड़ेदान में होंगी।
कांग्रेस को बताया था ‘लुप्तप्राय’ पार्टी
हाल ही में तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसा था। उन्होंने कांग्रेस को एक लुप्तप्राय प्रजाति बताते हुए कहा कि यह विलुप्त होने के रास्ते पर है। भारत जोड़ो यात्रा इस समय कर्नाटक में अंतिम चरण में है। सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा कर्नाटक में पूरी तरह से विफल रही और महाराष्ट्र में भी इसका कोई असर नहीं होने वाला है।
उन्होंने आगे कहा, “अगर राहुल गांधी सच में एक गंभीर नेता होते या कांग्रेस पार्टी थोड़ी भी गंभीर होती तो वह हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों के लिए तैयार होते, लेकिन ऐसा नहीं है। वह भारत जोड़ो यात्रा जैसी फेल कोशिश से खुद को और कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं।”