भारतीय सेना का दल करगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम के हिमाचल स्थित घर पहुंचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय सेना का दल करगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम के हिमाचल स्थित घर पहुंचा

जम्मू : भारतीय सेना के नौ जवानों का एक दल करगिल युद्ध के हीरो कैप्टन बिक्रम बत्रा के

जम्मू : भारतीय सेना के नौ जवानों का एक दल करगिल युद्ध के हीरो कैप्टन बिक्रम बत्रा के हिमाचल प्रदेश स्थित उनके घर पहुंचा और उनके माता पिता के प्रति सम्मान व्यक्त किया। 
रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि कैप्टन बत्रा के पिता जी एल बत्रा और मां कमल कांत बत्रा कैप्टन बत्रा के 13 जम्मू कश्मीर रायफल्स के सैनिकों को देख कर भावुक हो गए। 
लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा,‘‘यह कैप्टन बत्रा के गौरवांन्वित माता-पिता के लिए विशेष दिन था।” 
कैप्टन बत्रा को मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। 
गौरतलब है कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों के कब्जे से अनेक पहाड़ियों को मुक्त कराया था जिनमें ‘प्वाइंट 4875’ भी शामिल हैं। करगिल युद्ध के दौरान अनेक जंग ऐसी थीं जिन्होंने ‘ऑपरेशन विजय’ को परिभाषित किया था और उनके से एक था ‘प्वाइंट 4875’ का युद्ध। इस प्वाइंट से दुश्मन श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर सीधे नजर रख सकता था। 
युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय सैनिक उसी ऊंचाई पर जा कर विजय की तस्वीर को दोबार पेश कर रहे हैं। 
13 जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय रायफल्स उत्तराखंड के माना से जम्मू कश्मीर के करगिल तक चढ़ाई का आयोजन कर रही है। इसकी शुरूआत छह जुलाई को हुई थी और यह दल करगिल विजय दिवस के दिन 26 जुलाई को करगिल पहुंचेगा। इस अभियान का नेतृत्व मेजर रित्विक सिंह कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।