एनडीए से अलग होने के अटकलों के बीच आंध्र प्रदेश के अमरावती में तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक के बाद केंद्र सरकार में मंत्री और टीडीपी के नेता वाई एस चौधरी ने कहा कि मीटिंग के दौरान बजट और आंध्र प्रदेश को कोई आवंटन ना होने पर चर्चा हुआ। हम इसके लिए सरकार पर दबाव बनाते रहेंगे। अगर जरूरत हुई तो हम इस पर संसद में चर्चा करेंगे।
चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने शिवसेना ने कोई बात नहीं की। इतना ही नहीं उन्होंने इससे भी इनकार किया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से नायडू की कोई बात हुई है। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ने पर कोई चर्चा नहीं हुई ऐसे में माना जा रहाकि भाजपा को राहत मिल गई है।
आपको बता दें कि केंद्र और राज्य में बीजेपी-टीडीपी एक साथ हैं। लोकसभा में टीडीपी के 16 सांसद हैं। वहीं आंध्र प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के चार सांसद हैं। इससे पहले बजट को लेकर शिवसेना ने भी नाराजगी जाहिर की है। हालांकि शिवसेना पहले ही ये ऐलान कर चुकी है कि वो अगला चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।