Tata Motors को मिला 200 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tata Motors को मिला 200 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उन्हें 200 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है। इन बसों का

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को कहा कि उन्हें  200 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है। इन बसों का उपयोग जम्मू एवं श्रीनगर में किया जाएगा। एक बयान में कहा गया है कि मुंबई (Mumbai) स्थित इस प्रमुख वाहन कंपनी ने जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 200 इलेक्ट्रिक बसों की निविदा के लिए  सफल बोली लगायी। अनुबंध के तहत टाटा मोटर्स 12 साल की अवधि के लिए बसों का संचालन तथा रखरखाव करेगी।
जम्मू और कश्मीर में फिलहाल चल रही हैं 40 बसें
टाटा मोटर्स स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक असीम मुखोपाध्याय ने कहा, ‘‘पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन समय की आवश्यकता है और हमें खुशी है कि टाटा मोटर्स को जम्मू एवं कश्मीर में यात्रियों की सेवा करने का अवसर मिला है।’’ कंपनी ने साल  2019 से अबतक देश के कई शहरों के लिए 715 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है। फिलहाल जम्मू और कश्मीर में टाटा मोटर्स की 40 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।