टाटा मैजिक ने दो भाइयों को रौंदा, मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाटा मैजिक ने दो भाइयों को रौंदा, मौत

टाटा मैजिक ने अपनी चपेट में ले लिया। पीछे से टक्कर मारने के बाद चालक ने टाटा मैजिक

रुद्रपुर : घर से ड्यूटी जा रहे दो चचेरे भाइयों को एक तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने अपनी चपेट में ले लिया। पीछे से टक्कर मारने के बाद चालक ने टाटा मैजिक दोनों भाइयों पर चढ़ा दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अंजाम देकर भाग रहे मैजिक चालक को भीड़ ने धर लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गंभीर अवस्था में इलाज के लिए दोनों भाइयों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में दो मौतों से कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिलख रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी बालजीत सिंह उर्फ रंजीत (27) पुत्र गुरबचन तीन भाइयों में बड़ा है।

घर में मां, पिता व पत्नी सरोज और दो बच्चे हैं। बालजीत रुद्रपुर के सिडकुल स्थित बैरोक कंपनी में काम करता था। यहां मिलख के रजपुरा में बालजीत का चचेरा बड़ा भाई नारायण दास (35) पुत्र छेदालाल रहता था, जो सिडकुल की बडवे कंपनी में काम करता है। बालजीत चार भाइयों में बड़ा है और घर में पत्नी प्रेमवती व तीन बच्चे हैं। दोनों ने यहां ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में किराए का कमरा ले रखा है, ताकि उन्हें नौकरी करने में आसानी हो।

बताया जाता है कि वह एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर गए थे और मंगलवार को वापस उन्हें सुबह सात बजे नौकरी पर पहुंचना था। इसके लिए वह सुबह-सुबह तैयार होकर घर से निकल पड़े। बालजीत अपनी बाइक पर भाई नारायण को बैठा कर मिलख से निकले थे। दोनों अभी उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा स्थित बंगाली कालोनी के पास ही पहुंचे थे कि तभी पीछे से आए तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगते ही दोनों भाई उछल कर सड़क पर जा गिरे।

बावजूद इसके मैजिक की रफ्तार कम नहीं हुई। चालक ने भागने के चक्कर में मैजिक की रफ्तार और तेज कर दी। जिससे दोनों भाई मैजिक के नीचे आ गए और चालक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। इसके बाद चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ जमा हो जाने के कारण वह भाग नहीं सका। भीड़ ने चालक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

इधर, गंभीर रूप से घायल हुए दोनों भाइयों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों के सिर पर शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई थी। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने दोनों शवों का पंचानामा भरने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ही परिवार में दो मौतों से कोहराम मच गया है।

– सुरेंद्र तनेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।