तमिलनाडु : मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेनर ने छात्रा को दिया धक्का, हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु : मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेनर ने छात्रा को दिया धक्का, हुई मौत

लोग लोकेश्वरी को कैच करने के लिए इंतजार कर रहे थे, मगर फ्लोर के स्लैब से टकराने की

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक स्कूल में वीरवार को हुई मॉक ड्रिल के दौरान लापरवाही के कारण एक छात्र की मौत हो गई। छात्रा लोकेश्वरी कलाई मगल आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में बीबीए में दूसरे साल की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक, ट्रेनर ने लड़की को दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया और नीचे गिरते ही लड़की का सिर छज्जे से टकरा गया जिसके बाद लड़की ने दम तोड़ दिया। दहला देने वाली इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, गुरुवार की शाम चार बजे कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सिखाया जा रहा था कि आपदा की स्थिति में कैसे बचें, जिसके अनुसार लोकेश्वरी दूसरी मंजिल वाली बालकनी के किनारे पर थी, जहां उसका ट्रेनर अरुमुगन उसे नीचे कूदने के लिए कह रहा था। चश्मदीदों का कहना है कि लोकेश्वरी की जरा भी इच्छा नहीं थी और वह कूदना नहीं चाहता थी। मगर ट्रेनर ने नीचे उसे कूदाने के लिए धक्का दिया और जहां नीचे फ्लोर के स्लैब में लोकेश्वरी का सिर टकरा गया, जिससे उसके सिर में चोट लगी और फिर नीचे गिर गई।

तमिलनाडु के एक कॉलेज में डिजास्टर ड्रिल के दौरान कैमरे के सामने छात्रा की 'धक्के से मौत'

हालांकि, वहां लोग लोकेश्वरी को कैच करने के लिए इंतजार कर रहे थे, मगर फ्लोर के स्लैब से टकराने की वजह से लोग उसे कैच नहीं कप पाए और वह जमीन पर धड़ाम से गिर गई। इसके बाद उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर वहां उसे कथित तौर पर इलाज के लिए मना कर दिया गया और उसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार वालों को सूचित किया गया। ट्रेनर अरुमुगन को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।