तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, CM स्टालिन ने डाला वोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, CM स्टालिन ने डाला वोट

तमिलनाडु में 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 पंचायतों में आज एक ही चरण में वोट डाले

तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनावों के लिए आज सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया। 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 पंचायतों में आज एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अपना वोट डाला।
तमिलनाडु में लगभग 11 साल बाद शहरी स्‍थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुए मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए रैंप भी बनाए गए हैं। तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग वेब स्ट्रीमिंग और सीसीटीवी कैमरे के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहा है और सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब एक लाख कर्मियों को तैनात किया गया है। 

टीएमसी की बैठक में हुआ फैसला, अभिषेक बनर्जी बने रहेंगे राष्ट्रीय महासचिव

प्राधिकारियों ने बताया कि रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गयी है। नगर निगमों, नगरपालिकाओं और शहर पंचायतों समेत 648 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड सदस्यों के 12,607 पदों के लिए 57,778 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और 31,000 से अधिक मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है। 
मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है लेकिन आखिरी का एक घंटा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के मतदान के लिए सुरक्षित किया गया है। सत्तारूढ़ द्रमुक और उसके सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई के तेयनमपेट में एसआईईटी कॉलेज में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद सीएम और डीएमके अध्यक्ष स्टालिन ने कहा, हम न केवल हमें वोट देने वालों को बल्कि सभी को सुशासन दे रहे हैं। हमारी जानकारी के अनुसार, हमारा गठबंधन सभी 21 निगमों को जीतेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।