तमिलनाडु में आज से खुले स्कूल, 10वीं और 12वीं के कक्षाओं की शुरू हुई पढ़ाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु में आज से खुले स्कूल, 10वीं और 12वीं के कक्षाओं की शुरू हुई पढ़ाई

कोरोना संक्रमण के बीच करीब 9-10 माह पहले बंद किए गए दक्षिण भारत के राज्‍य तमिलनाडु के स्‍कूल

कोरोना संक्रमण के बीच करीब 9-10 माह पहले बंद किए गए दक्षिण भारत के राज्‍य तमिलनाडु के स्‍कूल आज मंगलवार यानि 19 जनवरी से फिर से शुरू हो गए है। इसमें 10वीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी गईं है। एक कक्षा में 25 से अधिक छात्र नहीं बिठाए जाएंगे। इस दौरान कोरोना से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
1611041783 untitled 1 copy
लम्बे समय बाद स्कूल पहुंचे एक छात्र का कहना है, हमारे आधे पाठ्यक्रम को ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान कवर किया गया था। मुझे अपने दोस्तों को देखकर बहुत खुशी हो रही है, लेकिन हमें सामाजिक दूरी बनाए रखनी है। 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुलने के फैसले की घोषणा बीते 12 जनवरी को तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री पलानीस्वामी ने की थी। 
पलानीस्वामी ने स्‍कूल खोलने की घोषणा के दौरान कहा था कि स्कूलों को सरकार के मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर केवल इन दो कक्षाओं के संचालन की अनुमति दी जाती है। उन्होंने कहा था कि यह कदम छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है और उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले विटामिन और जिंक के टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। 
1611041958 untitled 1 copy
छह से आठ जनवरी के बीच, अभिभावकों की राय को जानने की कोशिशि की गई और उनमें से अधिकांश ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को फिर से खोलने पर सहमति दी थी और 95 प्रतिशत स्कूलों ने इस मामले पर अपनी रिपोर्ट दी थी। सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा विशेषज्ञों, जिलाधिकारियों, वरिष्ठ मंत्रियों की राय और अधिकांश अभिभावकों के विचारविमर्श के आधार पर स्कूलों को केवल 10वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।