तमिलनाडु : दिनाकरन ने पॉलिटिक्ल पार्टी का किया ऐलान, 'अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम' रखा नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु : दिनाकरन ने पॉलिटिक्ल पार्टी का किया ऐलान, ‘अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम’ रखा नाम

NULL

तमिलनाडु की राजनीति में एक और राजनीतिक दल का उदय हो गया है। टीटीवी दिनाकरन ने अपनी पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है। तमिलनाडु के मेलुर में गुरूवार को एक बड़ी रैली करते हुए उन्‍होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी का नाम ‘अम्मा मक्कल मुनेत्र कडगम’ होगा। दिनाकरन की पार्टी के झंडे की खास बात यह है कि उस पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व एआईएडीएमके चीफ स्वर्गीय जयललिता की ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर है।

अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करते वक्त दिनाकरन ने कहा कि ‘हम अपनी पार्टी के नए नाम और झंडे के साथ आगामी सभी चुनाव जीतेंगे। हम दो पत्तियों वाले चुनाव निशान को लेने की भी कोशिश करेंगे। जब तक वह हमें नहीं मिलता तब तक हम चुनाव निशान के तौर पर ‘कूकर’ का इस्तेमाल करेंगे।’

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हुए उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल कर दिनाकरण आरके नगर विधानसभा सीट से विधायक बने हैं। पहले इस सीट से पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता विधायक थीं, जिनके निधन के बाद लंबे समय से यह सीट खाली पड़ी थी।

आरके नगर उपचुनाव में दिनाकरण की जीत से एआइएडीएमके को करारा झटका लगा था और तब से इस पार्टी के भीतर हलचल मची हुई है। अब तक एक के बाद एक कई बड़े पार्टी अधिकारियों को बाहर का रास्‍ता दिखाया जा चुका है। दिनाकरण की नई पार्टी एआइएडीएमके के साथ मुख्‍य विपक्षी पार्टी डीएमके के लिए भी बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

आपको बता दें कि इससे पहले अभिनेता रजनीकांत और एक्टर कमल हासन ने भी राजनीति में आने का ऐलान किया था। हाल ही में आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में दिनाकरन ने जीत दर्ज करके अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत की थी।ये सीट पर पहले जयललिता विधायक थीं। लिहाजा इस सीट पर दिनाकरन की जीत काफी अहम मानी जा रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दिया कि वो तमिलनाडु के नेता टीटीवी दिनाकरन गुट को अलग नाम और चुनाव चिह्न दिया जाए।

कोर्ट ने 9 मार्च को दिनाकरण के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक धड़े को साझे चुनाव चिह्न (संभवत: प्रेशर कुकर का चिह्न) और उनकी पसंद का नाम आवंटित करने के लिये दिनाकरण की ओर से दायर याचिका स्वीकार ली थी।

दिनाकरण वी. के. शशिकला के धड़े की ओर से दायर मुख्य याचिका में दी गयी अंतरिम अर्जी पर सुनवायी करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया था। वहीं दूसरी तरफ तमिल में सुपर स्टार रजनीकांत और कमल हासन अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरूआत करने जा रहे हैं।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।