तमिलनाडु में एक शादी में दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने तोहफे में दिया ‘प्याज का गुलदस्ता' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु में एक शादी में दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने तोहफे में दिया ‘प्याज का गुलदस्ता’

इस समय भारत के हर राज्य में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। जो प्याज 20 से

इस समय भारत के हर राज्य में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। जो प्याज 20 से 40 रुपए तक मिल रहा था अब उसी प्याज की कीमत 200 रुपए हो गई है। अब तो लोग इस कीमती प्याज को खरीदने में बहुत विचार-विर्मश कर रहे हैं। 
1575888674 onion price
हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो तोहफे के रूप में प्याज का उपयोग कर रहे हैं। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोग तोहफे के रूप में लोगों को प्याज दे रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला तमिलनाडु के कुड्डालोर से सामने आया है। प्याज का गुलदस्ता यहां पर एक शादी में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट किया गया है7 
ढाई किलो प्याज दिया गया गिफ्ट में
खबरों की मानें तो शाहुल और सबरीना नाम के इन शख्स को शादी में प्याज का गुलदस्ता गिफ्त में मिला है। प्याज का गुलदस्ता इनकी शादी में इनके दोस्तों ने दिया है। इस गिफ्ट को देखकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया। 
1575888717 onion banquotes
दूल्हा-दुल्हन को फूलों का गुलदस्ता देने के बजाय उनके दोस्तों ने प्याज का गुलदस्ता दिया जो ढाई किलोग्राम प्याज से बनाया था। सोशल मीडिया पर इन दुल्हा-दूल्हन की प्याज का गुलदस्ता लेते हुए तस्वीर वायरल हो रही है। 
प्याज बिक रहा है 180 रुपए किलो

1575888796 onion
खबरों के अनुसार प्याज की कीमत हैदराबाद में 160 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। वहीं 140 रुपए प्रति किलो प्याज की कीमत पश्चिम बंगाल में है। तमिलनाडु में 180 रुपए प्रति किलो प्याज मिल रहा है जो क्वालिटी में बहुत अच्छा है। 
प्याज दे रहा है दुकानदार
इससे पहले खबर सामने आई थी कि तमिलनाडु के पट्टुकोट्टई में एक मोबाइल फोन की दुकान का मालिक एक फोन खरीदने पर ग्राहकों को 1 किलो प्याज मुफ्त में दे रहा है। 
1575888852 smart phone owner gave onion
यह अनोखा ऑफर करने पर दुकान दार के मोबाइल फोन ज्यादा बिकना शुुरु हो गए हैं। एसटीआर मोबाइल्स के मालिक श्रवण कुमार 1 किलो प्याज मोबाइल फोन पर मुफ्त में दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां वो पहले दो मोबाइल ही एक दिन में बेच पाते थे अब उनके 8 मोबाइल फोन एक दिन में बिक रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।