तमिलनाडु : CM एम के स्टालिन ने CDS रावत और अन्य जवानों को अर्पित की पुष्पांजलि, उनके सहयोगी भी रहे मौजूद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु : CM एम के स्टालिन ने CDS रावत और अन्य जवानों को अर्पित की पुष्पांजलि, उनके सहयोगी भी रहे मौजूद

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार को कुन्नूर में हुई दुर्घटना हादसे में जान गंवाने वाले

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार को कुन्नूर में हुई दुर्घटना हादसे में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत समेत 12 अन्य लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री के अलावा उनके मंत्रिमंडल सहयोगी के. एन. नेहरू, एम पी सामीनाथन, के. रामचंद्रन, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई, सुंदरराजन, राज्य के मंत्रियों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और अन्य ने  वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में हादसे में मारे गए व्यक्तियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि और पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 
दिल्ली लाया जा रहा है पार्थिव शरीर 
1639041312 army truck
जनरल रावत और अन्य के पार्थिव शरीर को बाद में सड़क मार्ग से कोयंबटूर ले जाया गया, जहां से उन्हें नई दिल्ली ले जाया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया कि, भारत के पहले सीडीएस जनरल रावत औरअन्य दिवंगत सैन्य कर्मियों का उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।