Tamil Nadu: चुनावी वादों पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी सफाई- हमने जो कहा सौ करके दिखाया, 70% वादे किए पूरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tamil Nadu: चुनावी वादों पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी सफाई- हमने जो कहा सौ करके दिखाया, 70% वादे किए पूरे

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान द्रमुक

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान द्रमुक सरकार द्वारा किए गए वादों में से 70 प्रतिशत वादे पूरे किए गए हैं। दरअसल, वह विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी के इन आरोपों का जवाब दे रहे थे कि उनकी सरकार ने वादे पूरे नहीं किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएंगी
स्टालिन ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य के लोगों के फायदे के लिए बाकी के वादे भी पूरे किए जाएंगे। यहां पूर्व मंत्री पोंगालुर एन पलानीसामी की पोती के शादी समारोह में उन्होंने कहा कि सरकार ने वादे के मुताबिक दूध, पेट्रोल के दाम कम कर दिए हैं और सरकारी बसों में महिलाओं के नि:शुल्क यात्रा करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को हाल में दो रिपोर्ट मिली हैं, जिनमें से एक पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत के पीछे की परिस्थितियों पर तथा दूसरी तूतीकोरिन में आग लगने की घटना पर आधारित है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी थी।
एम के स्टालिन जीवनी: द्रमुक प्रमुख और पूर्व सीएम करुणानिधि के बेटे ने  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली | M. K. Stalin Biography: DMK  Chief and son of former
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निगम स्कूलों में ‘स्मार्ट क्लास’ 
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएंगी और कार्रवाई करने से पहले उचित चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये दोनों रिपोर्ट चुनावी वादों का हिस्सा हैं। स्टालिन ने सभी घरों में महिला मुखिया को हर महीने 1,000 रुपये की मदद करने के वादे पर कहा कि इसे जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निगम स्कूलों में ‘स्मार्ट क्लास’ योजना के शुभारंभ में भाग लेने के लिए पांच सितंबर को तमिलनाडु आएंगे। उन्होंने कहा कि इस मौके पर उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को 1,000 रुपये देने की योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।