Tamil Nadu: कोयंबुत्तूर में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के 4 कार्यालय सील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tamil Nadu: कोयंबुत्तूर में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के 4 कार्यालय सील

तमिलनाडु के कोयंबुत्तूर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को यहां प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 4 कार्यालयों को

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबुत्तूर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को यहां प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के 4 कार्यालयों को सील कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दक्षिण तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम ने कोट्टाइमेडु और विन्सेंट रोड स्थित 2 पीएफआई कार्यालयों को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, मेट्टुपालयम और पोल्लाची में भी पीएफआई के कार्यालयों को सील कर दिया गया।
संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मी तैनात
उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर और अन्य संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। केंद्र ने 28 सितंबर को कड़े आतंकवाद निरोधी कानून UAPA के तहत पीएफआई पर 5 वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।पीएफआई पर ISIS जैसे वैश्विक  आतंकी संगठन के साथ संपर्क होने तथा देश में सांप्रदायिक घृणा फैलाने की कोशिश करने का आरोप था।  
भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएफआई से संबद्ध अन्य संगठनों पर भी आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण प्रतिबंध लगा दिया था। जिनमें कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया’ (सीएफआई), रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन (एनसीएचआरओ), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (एआईआईसी), एम्पॉवर इंडिया फाउंडेशन, नेशनल विमेंस फ्रंट, जूनियर फ्रंट और रिहैब फाउंडेशन (केरल) शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।