ममता के निमंत्रण के बाद स्वप्न दासगुप्ता ने की PM से बीरभूम कोल ब्लॉक का उद्घाटन नहीं करने की अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ममता के निमंत्रण के बाद स्वप्न दासगुप्ता ने की PM से बीरभूम कोल ब्लॉक का उद्घाटन नहीं करने की अपील

बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री को दुर्गा पूजा के बाद विश्व के दूसरे सबसे बड़े को ब्लॉक देवचा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीरभूम कोल ब्लॉक का उद्घाटन करने का न्यौता देने के अगले दिन गुरुवार को राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें ऐसा करने से पहले उपयुक्त पर्यावरण मंजूरी और पुनर्वास पैकेज का इंतजार करना चाहिए, वरना इससे ‘गलत संकेत’ जाएगा। 
दासगुप्ता पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजनीतिक अभियान का हिस्सा थे। भाजपा ने ही उन्हें उपरि सदन के लिए नामित किया था। बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री को दुर्गा पूजा के बाद विश्व के दूसरे सबसे बड़े को ब्लॉक देवचा पचमी का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया था। उसके अगले दिन दासगुप्ता ने मोदी को चिट्ठी लिखी। 
उन्होंने लिखा है, ‘‘योजना बिल्कुल प्रारंभिक चरण में है और संभावित सामाजिक एवं पर्यावरण परिणामों का अध्ययन नहीं किया गया है। पर्यावरण अनापत्ति हासिल करने की प्रक्रिया अबतक शुरू भी नहीं हुई है।’’ उन्होंने पत्र में कहा है कि जहां कोल ब्लॉक है वहां संभावित आदिवासिसयों की घनी आबादी है और विस्थापित लोगों के पुनर्वास की योजना अबतक मूर्त रूप नहीं ले पायी है। 
दासगुप्ता ने कहा, ‘‘ हाल के सप्ताहों में बीरभूम जिला राजनीतिक हिंसा के गिरफ्त में रहा है और पुलिस मनमानेपन के गंभीर आरोप लगे हैं। संदेह है कि कुछ भू माफियाओं ने हिंसा भड़कायी। ऐसे में मैं महसूस करती हूं कि दुर्गापूजा के उपरांत परियोजना के उद्घाटन में आपकी उपस्थिति से गलत संकेत जाएगा।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।