महाराष्ट्र में सरकार को लेकर संशय बरकरार, शिवसेना ने किया पूर्ण बहुमत का दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर संशय बरकरार, शिवसेना ने किया पूर्ण बहुमत का दावा

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के साप्ताहिक स्तंभ में राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में नई सरकार के

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी से केवल मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने बहुमत होने का दावा पेश करते हुए कहा, हमारे पास 170 से अधिक विधायक का समर्थन, यह आंकड़ा 175 तक भी पहुंच सकता है।
राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से दोनों गठबंधन साझीदारों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है। इस चुनाव में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना ने 56 और बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की। राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ गतिरोध जारी है। सरकार गठन को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। अगर बातचीत होगी, तो केवल मुख्यमंत्री पद को लेकर ही होगी।’’ 

महाराष्ट्र : ओवैसी ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा- ये 50-50 क्या है, नया बिस्किट है?

वहीं शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के साप्ताहिक स्तंभ में राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर राजनीतिक गतिरोध ‘‘अहंकार के कीचड़ में फंसे एक रथ’’ की तरह है। उन्होंने साप्ताहिक स्तंभ में राउत बीजेपी को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा कर दिखाने की चेतावनी देते हुए कहा कि यह कदम पार्टी की ‘‘सदी की सबसे बड़ी हार’’ होगी। 
उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि वे लोग ऐसा करने की बात कर रहे हैं जो इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल को ‘काले दिवस’ के रूप में मनाते हैं। शिवसेना का यह बयान बीजेपी के मुख्यमंत्री पद साझा ना करने के अपने रुख पर अड़े रहने और पार्टी के नेता सुधीर मुंगंतीवार के सात नवम्बर तक नई सरकार का गठन ना होने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ने की बात कहने के बाद आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।