पाकिस्तान में भारत की कार्रवाई से साजिश का संदेह पैदा हुआ : प्रियंक खड़गे  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान में भारत की कार्रवाई से साजिश का संदेह पैदा हुआ : प्रियंक खड़गे 

NULL

बेंगलुरू : कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियंक खड़गे ने शनिवार को दावा किया कि पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई ने जनता के बीच किसी ‘साजिश’ का संदेह पैदा कर दिया है। भाजपा ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री खड़गे से चामराजनगर में जब पाकिस्तान के अंदर वायु सेना की कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह जनता के बीच संदेह पैदा करती है कि कहीं कोई साजिश हुई है। यह ‘22 के लिए 44’ की तरह है। (भाजपा नेता येदियुरप्पा के) बयान को ऐसे ही देखा जाना चाहिए कि 44 जवानों की शहादत कर्नाटक में 22 सीटों के लिए हुई।

येदियुरप्पा ने 28 फरवरी को कहा था कि पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत के हमले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में माहौल बना दिया है और इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 में से 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी। बाद में उन्होंने अपने बयान को संदर्भ से परे पेश किये जाने की बात कही।

खड़गे ने कहा कि भाजपा के मन में जो कुछ भी है, वह खुलकर सामने आ गया है और उन्होंने साफ कर दिया है कि किस हद तक जा सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि ‘साजिश’ से उनका क्या आशय है तो मंत्री ने कहा, ‘‘सच सामने आने के लिए दो तीन दिन का इंतजार कीजिए। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मीडिया क्या कह रहा है। रक्षा मंत्री ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।’’ खड़गे के बयान की निंदा करते हुए कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा, ‘‘सबसे पहले तो खड़गे अपने मंत्रालय को नहीं चला पा रहे हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय मामले में वह बोल पाएं, बहुत बड़ी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।