सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की धनशोधन एंगल से जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी गौरव आर्या को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। जांच से जुड़े एक शीर्ष ईडी अधिकारी ने बताया, हमने हमारे मुंबई कार्यालय में केस के संबंध में पूछताछ के लिए आर्या को तलब किया है।
अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने यह कदम दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन के चैट को देखने के बाद उठाया है। चैट में कथित रूप से दोनों ड्रग्स लेने के बारे में बात कर रहे हैं।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को रिया, उसके भाई शोविक, आर्या, रिया के टैलेंट मैनेजर जया शाह व अन्य के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी ने सुशांत के पिता के.के. सिंह की एफआईआर के आधार पर 31 जुलाई को रिया और उसके परिजनों के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था।