बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती फिर से मुश्किलों में दिखाई दे रही हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) ने अभिनेत्री के खिलाफ आरोप लगाया है कि रिया सुशांत सिंह राजपूत को गांजा लेकर दिया करती थी। NCB ने एक्टर सुशांत सिंह ड्रग्स केस में चार्जशीट दाखिल की है जिसमें रिया समेत 34 अन्य आरोपियों के नाम शामिल हैं । रिया पर थोड़ी मात्रा में गांजा खरीदने और खरीद को फाइनेंस करने का भी आरोप है। उनपर सुशांत सिंह राजपूत को नशे की लत के लिए उकसाने का भी आरोप है ।
चार्जशीट में शौविक चक्रवर्ती का नाम भी शामिल
NCB की चार्जशीट में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है। चार्जशीट में कहा गया है कि शौविक ड्रग पैडलर के संपर्क में था. जिन्हे वह गांजा का ऑर्डर देता था। NCB ने अपने ड्राफ्ट में दावा किया है कि रिया ने सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत और दूसरे लोगों से कई बार गांजा लिया। गांजे की डिलीवरी लेने के बाद रिया ने इसे दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को सौंपा था।
हो सकती है 10 साल की सजा
अगर NCB के सभी आरोप सच साबित हो जाते है तो रिया को कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है। आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर, 2020 में गिरफ्तार किया गया था। वो लगभग एक महीने तक जेल में बंद थीं, जिसके बाद मुंबई हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, उसके बाद से ही जमानत पर बाहर चल रही हैं।
CBI भी कर रही है जांच
गौरतलब है कि 14 जून 2022 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी मौत को आत्महत्या बताया था, लेकिन देश में लोगों ने अभिनेता की मौत पर संदेह जताया जिसके बाद इस मामले में सीबीआई जांच की मांग हुई और केंद्र से अनुमति मिलने के बाद सीबीआई जांच कर रही है। वहीं NCB की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आया जिसके बाद बॉलीवुड के कई बड़े चेहरों का नाम ड्रग्स केस में सामने आया, जिनसे एजेंसी ने पूछताछ की थी। सीबीआई आज भी इस केस की जांच कर रही है लेकिन अभी तक अभिनेता की मृत्यु का सच सामने नहीं आ पाया है।