सुशांत मामला : शॉविक और मिरांडा को 4 दिन की NCB रिमांड, ड्रग्स तस्कर कैजान इब्राहिम को मिली जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत मामला : शॉविक और मिरांडा को 4 दिन की NCB रिमांड, ड्रग्स तस्कर कैजान इब्राहिम को मिली जमानत

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में जहां आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है। वही सुशांत की

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में जहां आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है। वही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और उनके हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को चार दिन के लिए (9 सितंबर तक) एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। इधर, ड्रग्स तस्कर कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई है।
सुशांत मौत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने कैजान को गिरफ्तार किया था। साउथ-वेस्टर्न क्षेत्र के एनसीबी के डिप्टी डीजी एम. अशोक जैन ने कहा, “आज दो और लोगों को पुलिस रिमांड में दिया गया है, जिसके बाद अब हमारी हिरासत में चार लोग आये हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि रिया चक्रवर्ती से हम पूछताछ करेंगे। इसके साथ ही, कुछ और लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा सकती है। बात दें सुशांत मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने ड्रग्स एंगल से शोविक और मिरांडा से लंबी पूछताछ की थी, जिसके बाद शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दोनों की संलिप्तता के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया था। इससे पहले जांच में पता चला था कि शोविक पहले से गिरफ्तार आरोपी बासित परिहार को ड्रग्स के लिए ऑर्डर दिया करता था। परिहार को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया था और 9 सितंबर तक एजेंसी की कस्टडी में भेजा गया था।
एक एनसीबी अधिकारी ने बताया कि एजेंसी शोविक और मिरांडा से पूछताछ करेगी और दोनों को अन्य गिरफ्तार आरोपी से आमना-सामना करवाएगी। एनसीबी के अनुसार, शोविक ड्रग पैडलर परिहार को गांजा और मारिजुआना का ऑर्डर देता था और उसे गूगल पे से भुगतान करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।