सुपरस्टार रजनीकांत की बिगड़ी तबीयत, BP में उतार-चढ़ाव के चलते अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपरस्टार रजनीकांत की बिगड़ी तबीयत, BP में उतार-चढ़ाव के चलते अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता रजनीकांत को तबीयत बिगड़ने पर हैदराबाद के अस्पताल में एडमिट कराया है।

तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता रजनीकांत को तबीयत बिगड़ने पर हैदराबाद के अस्पताल में एडमिट कराया है। दिग्गज अभिनेता ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित बताए जा रहे हैं। उन्हें रक्तचाप में अत्यधिक उतार-चढ़ाव के चलते उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है। हाल ही में राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान करने वाले रजनीकांत की सेहत के बारे में अपोलो अस्पताल की ओर से प्रेस रिलीज़ जारी की गई है। अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आज सुबह रजनीकांत अस्पताल में एडमिट हुए हैं।
पिछले 10 दिनों से वह हैदराबाद में एक मूवी की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के सेट पर कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं। रजनीकांत का 22 दिसंबर को कोरोना टेस्ट हुआ था और रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद से ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था और मेडिकल निगरानी में थे।’ अस्पताल प्रशासन ने कहा कि रजनीकांत कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं, लेकिन उनके बीपी में उतार-चढ़ाव काफी ज्यादा है। ऐसे में उन्हें इलाज की जरूरत है। अस्पताल की ओर से उनकी सेहत का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। एक बार ब्लड प्रेशर सामान्य होने के बाद उनकी पूरी जांच की जाएगी। ब्लड प्रेशर के अलावा उन्हें कोई और समस्या नहीं है। 
बता दें कि रजनीकांत हैदराबाद में तमिल मूवी Annaatthe की शूटिंग कर रहे थे। हाल ही में टीम के 8 मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मूवी की शूटिंग को रोक दिया गया था। एक इंटरव्यू में रजनीकांत ने बताया था कि फिल्म की 40 प्रतिशत शूटिंग ही अब बाकी है। इस फिल्म में अभिनेता रजनीकांत एक केयरिंग भाई के रोल में नजर आने वाले हैं। कीर्ति सुरेश उनकी बहन के रोल में दिखेंगी। बता दें कि रजनीकांत ने इस महीने की शुरुआत में ट्विटर पर अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने राजनीति में उतरने का ऐलान करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी ईमानदार और पारदर्शी होगी, जिसमें करप्शन के लिए कोई जगह नहीं होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।