हिमाचल में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू नए सीएम बन गए है। इस दौरान सुक्खु ने बड़ी बात कह दी है।
सुक्खु ने शपथ लेते ही 10 गारंटी को लागू करने की बात कही है। इनमें से पहली कैबिनेट बैठक में सुक्ओखु पीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे। इस के साथ ही उन्होंने कहा कि वो राज्य को एक ईमानदार सरकार देंगे। सुक्खू ने कैबिनेट के विस्तार के बाद ही इन गारंटी योजनाओं को पूरा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के विस्तार होने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि कौन सी गारंटी योजना पहले लागू होनी है।
बता दें कि प्रचार के दौरान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में सत्ता में आने के बाद 10 गारंटी योजनाओं का वादा किया था। हिमाचल में सरकार बनने के बाद अब कांग्रेस का पूरा ध्यान इसी तरफ है। कांग्रेस ने जिन 10 गारंटी योजनाओं को देने का वादा किया था उनमें सभी तबकों के लिए कुछ न कुछ जरूर शामिल किया गया है। महिलाओं से लेकर युवाओं तक को रिझाने के लिए 10 गारंटी में पेंशन से लेकर रोजगार तक को शामिल किया गया है।
हर विधनानसभा में चार इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे
इतना ही नहीं कांग्रेस ने राज्य के बागवानों को भी अपनी फसल की कीमत लगाने का मौका देने का वादा किया है। पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए गोबर खरीदी और दूध व्यापार के लिए भी गारंटी में शामिल किया गया है। महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए बिजली यूनिट भी फ्री देने का वादा इस 10 गारंटी में कांग्रेस ने किया है। साथ ही हर विधानसभा में 4 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का वादी भी किया गया है।