एनआरसी, सीएए के खिलाफ होने वाले 'इंकलाब मोर्चा' में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छात्र नेता होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एनआरसी, सीएए के खिलाफ होने वाले ‘इंकलाब मोर्चा’ में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छात्र नेता होंगे शामिल

दक्षिणी मुंबई के आजाद मैदान में सीऐऐ और एनआरसी के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले ‘इंकलाब मोर्चा’ में

दक्षिणी मुंबई के आजाद मैदान में संशोधित नागरिकता कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले ‘इंकलाब मोर्चा’ में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छात्र नेता भी शामिल होंगे। इंकलाब मोर्चा के आयोजक रफीक शहाब ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद और आफरीन फातिमा, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की हम्मादा रहमान और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के मशकूर उस्मानी प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। 
टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआईएसएस) और आईआईटी-बंबई के छात्र भी प्रदर्शन में शामिल होंगे। इस दौरान वे सीएए, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को वापस लेने की मांग करेंगे। शहाब ने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी जी कोलसे पाटिल और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर जनसभा को संबोधित करेंगी। एक ट्रैफिक अधिकारी ने कहा कि विशाल प्रदर्शन के मद्देनजर यातायात पुलिस ने दक्षिणी मुंबई में विभिन्न मार्गों का रुख बदल दिया है और पार्किंग पाबंदियां लगा दी हैं। 

जामा मस्जिद के बाहर CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हजारों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी

अधिकारी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मेट्रो जंक्शन तक वाहनों की आवाजाही के लिए महापालिका मार्ग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेट्रो जंक्शन की ओर जाने वाले वाहनों को डी एन रोड, जे जे स्कूल ऑफ आर्ट्स, पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर जाना होगा और फिर लोकमान्य तिलक मार्ग से होकर आगे बढ़ना होगा। 
अधिकारी ने कहा कि महापालिका मार्ग, बदरुद्दीन तैयबजी मार्ग, डी एन रोड, एल टी मार्ग, एम जी रोड, हजारीमल सोमानी मार्ग पर वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। इस बीच ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमेन्स एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में महिलाओं ने आजाद मैदान में नए नागरिकता कानून के खिलाफ एक जनसभा की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।