कुकुरमुत्तों की तरह फैले ट्रेवल्स एजेन्टों पर एआरटीओ के निर्देशन में कड़ी कार्रवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुकुरमुत्तों की तरह फैले ट्रेवल्स एजेन्टों पर एआरटीओ के निर्देशन में कड़ी कार्रवाई

चारधाम यात्रा को दृ‌‌श्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग की एआरटीओ रश्मि पन्त के निर्देशानुसार परिवहन कर अधिकारी वरूणा

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): चारधाम यात्रा को दृ‌‌श्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग की एआरटीओ रश्मि पन्त के निर्देशानुसार परिवहन कर अधिकारी वरूणा सैनी ने आज हरिद्वार रेलवे रोड़ स्थित फर्जी तरीके से बगैर ट्रेवल्स के लाइसेंस बनवाये कुकुरमुत्तों की तरह फैले ट्रेवल्स एजेंटों के यहां ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान फर्जी ट्रेवल्स एजेंटों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए नोटिस थमाये गये, साथ ही उनकी दुकानों व होटलों में अवैध तरीके से लगाए गए चारधाम यात्रा एवं ट्रेवल्स सम्बन्धी होर्डिंग्स को फाड़ा गया, साथ ही चेतावनी दी कि यदि इस अवैध कारोबार को दोबारा बगैर लाइसेंस बनवाये किया गया तो कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

1683386226 252452145214520

गौरतलब है कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होने के साथ ही कुकुरमुत्तों की तरह फर्जी ट्रैवल एजेंट भी सक्रिय हो गए हैं। हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने अवैध तरीके से चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं को ले जा रही गाडियों को पूर्व में कई बार पकड़ा गया है। जानकारी मिली कि किसी यात्री के साथ हुई ठगी की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गयी है। अक्सर श्रद्धालुओं और ट्रैवल कारोबारियों के बीच नोकझोंक होती दिखी है। वहीं कुछ ट्रैवल कारोबारियों ने आरोप लगाया कि फर्जी ट्रैवल एजेंटों के सक्रिय होने से हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है और इसमें परिवहन विभाग की भी मिलीभगत है, जिसके खिलाफ जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।